जंगल में भीषण आग लगने से कई किसानों के फलदार वृक्ष जलकर स्वाहा
जंगल में भीषण आग लगने से कई किसानों के फलदार वृक्ष जलकर स्वाहा
नैनबाग(राजीव डोभाल )- विकासखंड जौनपुर तहसील नैनबाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटी के सौड़े नामे तोक में जंगल से भीषण आग लगने के कारण ग्रामीणों बागवानों के कई फलदार वृक्ष जिसमें आम अमरूद अखरोट पूलम नींबू आडू खुमानी नाशपाती सेब आदि फलदार वृक्ष जलकर स्वाह हो गए ।जिसमें सभी कास्तकार मायूस हो गए ।गनीमत रही कोई जन पशु हानि नहीं हूई। आग लगने की घटना किसी के द्वारा सड़क किनारे लगाई गई अत्यंत गर्मी होने के कारण आग पूरे जंगल में फैलती हुई लोगों के बगीचे छानियों तक पहुंच गई जिसे लोगों द्वारा बड़े मुश्किल से बुझाई गई। महेंद्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह, हेतराम सिंह पुत्र केशरू, प्यार दास पुत्र रूप दास रामलाल पुत्र भमोरिया निवासी कोटी के बगीचे में आग लगने से फलदार वृक्ष जल गए। ग्रामीण व काश्तकारों ने इसकी सूचना तहसील ,उद्यान विभाग, वन विभाग, को दी गई । उद्यान अधिकारी संदीप मलियाल व राजस्व उप निरीक्षक पवन राणा द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है।
पूर्व प्रधान नैनबाग गंभीर सिंह रावत व अजीत पंवार का कहना है कि आग लगने की घटना आए दिन बढ़ती जा रही है। कुछ अराजक तत्वों द्वारा आग लगाना की घटना की जा रही है जिन पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है। वन विभाग व शासन प्रशासन को गांव गांव में जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाना चाहिए। जो लोग जंगल में आग लगाने का काम कर रहे हैं। वन विभाग को ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ सख्त-शत कार्रवाई करनी चाहिए।