डीपीएस दौलतपुर में 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
डीपीएस दौलतपुर में 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
हरिद्वार (श्रवण गिरी)– डी0पी0एस0 दौलतपुर विद्यालय परिसर में सीबीएसई 10वीं व 12वीं कक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं व चौथा वर्चुअल टैलेंट हंट 2023-24 छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय श्री विनीत जैन(वर्तमान में बी.एच.ई.एल. में अतिरिक्त महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं) व डॉ. पारुल जैन, विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन श्री विकास गोयल, प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित के साथ किया विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों ,अभिभावकों को भी बधाई दी। समारोह के दौरान कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं (भूमि सिंह 95.4% -प्रथम स्थान, अभिजय तिवारी 95%- दूसरा स्थान, जीवांश चौहान 94.2%-तीसरा स्थान) व 12वीं के छात्र-छात्राओं (ह्यूमैनिटीज़ विषय में अंशिका जोशी ने 96.6%, वाणिज्य में प्रज्ञा अग्रवाल ने 95%, शिवम हर्षवर्धन ने विज्ञान विषय में 91%) को उच्च अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। इसके पश्चात सभी विषयों में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को व अन्य गतिविधियों (कला, संगीत, नृत्य आदि) विषयों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को भी प्रमाण पत्र व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।साथ ही चौथा वर्चुअल टैलेंट हंट के विजेताओं शाम्भवी,अविघ्न शर्मा, अतिका राव,अवनि शर्मा, मनसीरत कौर, अंशिका चौहान को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रो० वाइस चेयरमैन श्री विकास गोयल व प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव जी ने छात्रों को भविष्य में आने वाली सफलता की शुभकामनाएँ दी।