उधम सिंह नगर

उपराष्ट्रपति एक दिवसीय दौरे में पहुँचे देवभूमि, बाबा नीम करौली महाराज के किये दर्शन 

उपराष्ट्रपति एक दिवसीय दौरे में पहुँचे देवभूमि, बाबा नीम करौली महाराज के किये दर्शन 

नैनीताल- नैनीताल से दूर कैची धाम महाराज नीम करौली बाबा के दर्शन के लिए उपराष्ट्रपति  जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी समेत एक दिवसीय उत्तराखण्ड भ्रमण के दौरान पहुंचे ।

जहां उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत अपनी संस्कृति धरोहर, परम्परा, रीति रिवाज को आज भी संजोए  रखा है।
कहा कि आज भी हमने  देश की  5 हजार साल पुरानी  संस्कृति विरासत को संजोए रखा है।जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है।कहा कि भारत की संस्कृति पूरे विश्व विख्यात है।उन्होंने कहा कि आज भी हम वसुधैव कुटुंबकम की राह पर अग्रसर हैं ।

आज भी विश्व कई समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन जी -20  में हमारा उदेश्य दुनिया के सामने रखा गया।कहा कि  हमारा उदेश्य ‘एक परिवार-एक भविष्य और एक विश्व’ बनाने का है।

उपराष्ट्रपति कैंची धाम में एक घंटे तक पूजा अर्चना की। मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से कुमाऊँ मंडल आयुक्त दीपक रावत ने उपराष्ट्रपति को बाबा की मूर्ति देकर स्वागत किया। उपराष्ट्रपति के मंदिर में पूजा अर्चना के कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं का आवागमन बंद रखा गया। मंदिर के मुख्य गेट से लेकर आसपास के मकानों की छतों व पहाड़ियों में सुरक्षा कर्मी तैनात किये गए है।

उपराष्ट्रपति  जगदीप अपनी पत्नी समेत  हल्द्वानी कैंट स्थित हेलीपैड पहुंचे, जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने उनका स्वागत एवं अभिवादन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  गणेश जोशी, एडीजी अमित सिन्हा, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कड़ी सुरक्षा के बीच  कैंची धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की। स्थानीय युवतियों ने तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया।

उपराष्ट्रपति ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। बाबा नीब करौरी के तपस्या स्थल पर नमन किया। मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ बात की। दर्शन व पूजा अर्चना के बाद उपराष्ट्रपति का काफिला हल्द्वानी के लिए रवाना हो गया। उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह रोके गये वाहनों के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को नैनीताल में एक दिवसीय दौरे में पहुचे।इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ  कैंची धाम बाबा नीब करौरी  महाराज के दर्शन कर पूजा पाठ की। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बाबा की प्रतिमा देकर स्वागत किया। उन्होंने मंदिर परिसर में राम शिला में पूजा अर्चना  और ध्यान कर देश की सुख समृद्धि की कामना की।कहा कि देवभूमि और कैंची धाम पहुंच कर अभिभूत हूँ।  देवभूमि में इनका स्थान और रख रख रखाव सराहनीय है। यहां आकर व्यक्ति के दिल, दिमाग़, आत्मा का समीकरण होता है, जिससे एक नई ऊर्जा मिलती है।
इस दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत,डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत,  जिलाधिकारी वंदना सिंह,
एसएसपी पी एन मीणा, एडीएम पी आर चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!