उत्तरकाशीउत्तराखंड

इन मांगों को लेकर ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने डीएम को लिखा पत्र

इन मांगों को लेकर ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने डीएम को लिखा पत्र

 

 

उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)–सीमांत विकास खण्ड भटवाड़ी की ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को आ रही समस्याओं के संबंध में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अतिथि देवो भव की परंपरा को कायम रखते हुए हमे उनके सत्कार और सुव्यवस्था के लिए बेहतर विकल्प पर विचार करना चाहिए।

जिसके लिए आज ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को पत्र लिखकर कहा कि जिलाप्रशासन ऐसी वैकल्पिक व्यवस्था पर ध्यान दे जिससे यात्रियों को निराश होकर बिना धाम दर्शन किए वापस न लौटना पड़े।

 

ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि जिन यात्रियों की पंजीकरण तिथि दो या तीन दिन आगे की है उन्हें वापस भेजने की बजाय गंगोत्री और यमुनोत्री धाम से पहले विभिन्न पर्यटक गांव में बने होमस्टे में ठहरने के लिए प्रेरित किया जाय ताकि जो सरकार की मनसा है कि गांव गांव को पर्यटन से जोड़ा जाए और ग्रामीणों की आर्थिकी को मजबूती मिले जिससे न सिर्फ ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि कुछ दिन की पंजीकरण तिथि लेट होने की वजह से यात्रियों को निराश होकर वापस भी नहीं लौटना पड़ेगा.

 

क्योंकि उत्तरकाशी ना सिर्फ गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए जाना जाता है बल्कि यह अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर एक पर्यटक स्थल भी है जहां देश विदेश के पर्यटक घूमने आते हैं ,और यदि ऐसे में प्रशासन यात्रियों का उचित मार्गदर्शन कर उन्हें उत्तरकाशी के विभिन्न पर्यटक स्थलों और ग्रामीण क्षेत्रों के बारे में बताएं जहां उन्हें अपनी पंजीकरण तिथि आने तक ठहरने और घूमने का मौका मिले जिससे लाखों स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिल

पायेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!