बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण, जल संस्थान बना मौन
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- बढ़ती गर्मी से पहाड़ी क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा। बढ़ती गर्मी से आम जीवन भी अस्तव्यस्त हो रहा है। वहीं दूसरी और पीने के पानी कि समस्या से जनता को भी दो चार होना पड़ रहा है। उत्तरकाशी जल संस्थान विभाग भी अपनी सेवा देने में विफल दिखता दिखाई दे रहा है. जिले के डुंडा ब्लाक के अस्तल में पानी की समस्या देखने को मिल रही है, जिसमें ग्रामीण स्वयं पानी के पाइप को सही करते दिख रहे है. विभाग खामोश बैठा है। दूसरे क्षेत्र में पाइप में पानी नहीं दिख रहा है।
कहा जाता है कि पहाड़ों में पीने के पानी की व्यवस्था की कभी कमी नहीं होती है। इस गर्मी में जनता को पीने के पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। उत्तरकाशी जल संस्थान विभाग इस गर्मी में जनता को पीने के पानी को पूरा करने मे विफल दिख रहा है, हालांकि संबंधित विभाग पानी की टंकी से सप्लाई करने मे लगा हुआ है। टंकी द्वारा पुरी सेवा नहीं मिल पा रही है जनता को।
पिछले तीन दिन से उत्तरकाशी जिले के नगर पालिका क्षेत्र वार्ड नंबर एक मे पीने के पानी कि समस्या ज्यादा देखने को मिल रहा है. आम जनता खाली बाल्टी ले कर हेण्डपम्प के सहारे अपना पीने के पानी की व्यवस्था में लगे हुए है। उत्तरकाशी जल संस्थान विभाग के गंगोरी क्षेत्र के जेई चौहान का कहना है. पानी का स्रोत कम होने के कारण पानी की आपूर्ति में कमी आ रही है. जिससे टैंकरों के जरिए पानी की व्यवस्था की जा रही है। ग्रामीण (जनता )का रोष देखने को मिल रहा है। एक तरफ गर्मी ज्यादा मात्रा में हो रही उसके ऊपर पानी की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे है।