कलियर विधानसभा में सांसद त्रिवेंद्र सिंह ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का जताया आभार
कलियर (श्रवण गिरी) – हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत कलियर विधानसभा पहुंचे कलियर विधानसभा पहुंचने पर उनका ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया, सभी ने भाजपा जिंदाबाद और त्रिवेंद्र सिंह रावत जिंदाबाद के नारे लगाए । इस अवसर पर खूब आतिशबाजी भी की गई, कलियर विधानसभा में स्थित एक वेंकट हॉल में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में ग्रामीण आकर बारी-बारी से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को हार पहना रहे थे और उनके साथ फोटो खिंचवा रहे थे। इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह जीत आम कार्यकर्ता की जीत है। ग्राम सड़क योजना और ग्राम वासियों के लिए ग्राम का चौमुखी विकास उनके कार्यक्रमों की प्राथमिकता है । इस अवसर पर भाजपा डाटा प्रबंधन के प्रदेश संयोजक मयंक गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण ही ग्राम वासियों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है सभी केंद्र में मोदी जी को देखना चाहते थे इसलिए सभी ने एक मत से मोदी जी को चुना और संसदीय क्षेत्र में त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुना।
भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में शपथ लेने के अगले दिन से ही किसान सम्मान निधि की राशि जारी करने के आदेश दे दिए गए हैं । उससे यह पता चलता है कि भाजपा किसानो और ग्राम वासियों के विकास के लिए कार्यरत है । कार्यक्रम संयोजक ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुनीष सैनी ने भाजपा प्रत्येक वर्ग के लिए जनहित के कार्य लगातार करती रहती है। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयो ने हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुष्प गुच्छ और पुष्प हार पहनकर स्वागत किया । हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया। डाटा प्रबंधन के प्रदेश संयोजक मयंक गुप्ता,राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सैनी, सभी ने के मुख्यमंत्री कार्यकाल के बारे में चर्चा की और बताया कि किस प्रकार से उन्होंने इकबालपुर शुगर मिल को फंड दिलवा कर पुनः जीवित किया। कार्यक्रम में मंडल महामंत्री उमेश धीमान सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी जिला महामंत्री प्रवीण संधू,जिला मंत्री सतीश सैनी, जिला मीडिया प्रभारी, एवं सुभाष नगर मंडल प्रभारी पंकज नंदा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अध्यक्ष प्रतिभा चौहानमंडल अध्यक्ष , पंकज पाल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष दमयंती नेगी, आशा दशामाना, पुष्पा बुड्ढाकोटी,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सचिन चौधरी, संजय प्रजापति,योगी रोड, विक्रम गर्ग, सुंदरलाल प्रजापति, आदित्य रोड नरेश प्रधान, रश्मि चौधरी, मितुषी रहे इसकी अतिरिक्त कलियर विधानसभा मैं निवास करने वाले प्रदेश, जिले, मंडल, और बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।