सीएम पुष्कर सिंह धामी का अल्मोड़ा में आयोजित भव्य रोड शो में किया जोरदार स्वागत
सीएम पुष्कर सिंह धामी का अल्मोड़ा में आयोजित भव्य रोड शो में किया जोरदार स्वागत
अल्मोड़ा- सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा पहुंचे। अल्मोड़ा पहुंचने पर सीएम धामी का भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। वहीं सीएम धामी ने अल्मोड़ा में आयोजित रोड शो में प्रतिभाग किया। रोड शो में सीएम धामी के साथ सांसद अजय टम्टा, विधायक सुरेश गड़िया सहित कई गणमान्य लोग शामिल हैं। इस दौरान सीएम धामी का जगह-जगह पर भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। वहीं सीएम धामी की UCC विधेयक पारित होने पर भी उनका आभार व्यक्त किया है। सीएम धामी ने क्षेत्रवासियों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और सीएम धामी के जयकारा लगाते हुए नजर आये। सीएम धामी की एक झलक पाने के लिए लोगों में बड़ी बेताबी दिखी।