बिग ब्रेकिंग न्यूज़- ट्रक ने मारी स्कूटी को टक्कर, एक की मौत
बिग ब्रेकिंग न्यूज़- ट्रक ने मारी स्कूटी को टक्कर, एक की मौत
देहरादून- डालनवाला में मोहनी कट के पास स्कूटी सवार दो महिलाओं को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी युवती घायल हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डालनवाला पुलिस टीम ने स्कूटी चालक को प्राथमिक उपचार के लिए कोरोनेशन अस्पताल में भिजवाया। वहीं मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया हैं। स्कूटी चालक की पहचान हेमा धर्मशक्तू (उम्र 30 वर्ष) और मृतिका की पहचान सपना (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई हैं। मृतक का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अज्ञात ट्रक की तलाश में जुट गयी है।