कार लूट की घटना का 24 घण्टे में दून पुलिस ने किया खुलासा, 04 आरोपी गिरफ्तार
कार लूट की घटना का 24 घण्टे में दून पुलिस ने किया खुलासा, 04 आरोपी गिरफ्तार
देहरादून- बदमाशों के खिलाफ एसएसपी अजय सिंह की सख्ती का असर दिख रहा है। कार लूट की घटना का 24 घंटे में ही दून पुलिस ने खुलासा किया है। घटना को अंजाम देने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, लूटी गई कार, देशी तमंचा, अलग अलग बोर के 08 जिन्दा कारतूस, 02 खुकरी और 03 मोबाइल बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।
बता दें कि पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह 02 सवारियों को पानीपत हरियाणा से रायपुर देहरादून लेकर आया था, जब दोनों सवारियों को लेकर रायपुर पहुंचा तो दोनों सवारियों ने पिस्टल दिखाकर उसकी कार लूट ली और मौके से फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने घटना का शीघ्र खुलासा के लिए सख्त निर्देश दिए। साथ ही थाना रायपुर और एसओजी की अलग अलग टीमों का गठन किया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बालावाला के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दीपक मलिक, रौनक गहलावत, विनय कुमार और धर्मवीर के रूप में हुई।