नैनबाग क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन
नैनबाग क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन
नैनबाग (राजीव डोभाल)–तहसील नैनबाग के अंतर्गत क्षेत्र में कहीं जगह अवैध खनन जिसमें रेता ,बजरी, रोड़ी, पत्थर, के साथ अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है।जिसमें मरोड़ ,नैनगांव, बद्रीपुल नैनबाग, सुमनक्यारी सियोगी, खरसोन क्यारी , सिलेसू, अगलाड़ पुल, यमुना पुल, में खनन माफिया द्वारा यमुना नदी से रेता, बजरी, रोड़ी, पत्थर इत्यादि का अवैध खनन किया जा रहा है। जबकि उक्त स्थान पर किसी प्रकार का कोई सरकार वन विभाग राजस्व द्वारा खनन पट्टा खनन की स्वीकृति नहीं दी गई है। उसके बावजूद भी धड़ल्ले से लोगों द्वारा यमुना नदी से रोड तक घोड़े खच्चरों व गाड़ियों के माध्यम से अवैध माल खनन लाया जाता है ।उसके बाद सड़क पर कई वाहनों द्वारा बिना रवाना से माल खरीद कर उसे अन्य स्थानों तक पहुंचाया जाता है।
यमुना पुल मसूरी बैण्ड पर वन विभाग का बेरियर पुलिस बैरियर तथा नैनबाग चौकी राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के बाद भी अवैध खनन को खनन माफिया द्वारा मसूरी, कैंपटी, कैंपटी फॉल, पंतवाड़ी, श्रीकोट,जाखधार, नैनबाग क्षेत्र में यूटिलिटी, पिकअप, ट्रकों आदि वाहनों द्वारा अवैध खनन को पहुंचाया जा रहा है। अवैध खनन से यमुना नदी में बड़े-बड़े गड्ढे होने के साथ-साथ नदी का रास्ता बदल रहा है जिससे बाढ़ का खतरा आए दिन बढ़ रहा है।
पूर्व प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता नैनबाग गंभीर सिंह रावत का कहना है कि तहसील प्रशासन पुलिस व वन विभाग के नाक के नीचे अवैध खनन को खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से कारोबार किया जा रहा है। जबकि उक्त स्थानों पर सरकार द्वारा खनन निकासी हेतु कोई भी पट्टा लाइसेंस स्वीकृत नहीं है। तथा सरकार को प्रतिदिन कई लाखों का राजस्व नुकसान पहुंच रहा है। हमारे द्वारा सरकार से उक्त स्थानों पर खनन निकासी हेतु खनन पट्टे व सरकारी टेंडर हेतु आग्रह किया जा रहा है। जिससे अवैध खनन पर रोक लग सके।
तहसीलदार नैनबाग राजेंद्र मंमगाई का कहना है कि हमारे द्वारा समय-समय पर अवैध खनन के विरुद्ध अभियान चलाया जाता है तथा हमारे द्वारा कहीं वाहनों को सीज कर राजस्व वसूल कर चालान किया गया है। नायब तहसीलदार नैनबाग व पुलिस को निर्देशित किया गया है कि अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर अवैध खनन के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करें।