उत्तराखंड

नैनबाग के भटोली विधायक प्रीतम पंवार ने किया 14 वें विशाल खेलकूद, सांस्कृतिक एवं विकास महोत्सव का शुभारंभ

नैनबाग के भटोली विधायक प्रीतम पंवार ने किया 14 वें विशाल खेलकूद, सांस्कृतिक एवं विकास महोत्सव का शुभारंभ

 

नैनबाग (विरेंद्र वर्मा/राजीव डोभाल)- पर्यटन क्रीड़ा एवं संस्कृति संरक्षण समिति सिलगाँव द्वारा जौनपुर ब्लॉक के ग्राम भटोली में 14 वें विशाल खेलकूद, सांस्कृतिक एवं विकास महोत्सव में प्राथमिक कब्बडी का उद्घाटन धनोल्टी विधानसभा विधायक प्रीतम पंवार ने किया।

इस दौरान धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार ने समिति के पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों के साथ ही सभी छात्र छात्राओं को भटोली में आयोजित विशाल खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। साथ ही जौनपुर में इस प्रकार के आयोजनों में लोग भारी संख्या में भी शिरकत कर मनोरंजन भी करते हैं। तीन दिवसीस खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान गढ़वाल इंग्लिश मीडियम स्कूल सैंजी के छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट कर रंगारंग प्रस्तुति दी गई। वहीं दर्शकों ने जमकर तालियां बटोरी। प्रतियोगिता में प्राथमिक कबड्डी में प्रथम मैच जीपीएस कैम्पटी व शिशु मंदिर कैम्पटी के बीच खेला गया जिसमें शिशु मंदिर कैम्पटी की टीम विजय रही।

आपको बता दें कि भटोली में 14 वर्षों से विशाल खेलकूद एवं सांस्कृतिक एवं विकास महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कबड्डी प्राथमिक, कबड्डी जूनियर, कबड्डी बालिका ओपन,कबड्डी गांव बॉयज, वॉलीबॉल, रस्साकसी, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, दौड़ सामान्य ज्ञान, लंबी कूद, कुर्सी, दौड़ आदि के साथ-साथ अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।इस अवसर पर अध्यक्ष समारोह हुकम सिंह रावत, सचिव महिपाल राणा, उपाध्यक्ष वीरेंद्र पंवार, जगत लाल डोगरा, मुकेश सजवाण, अनिल सिंह पंवार, प्रधान भटोली सरोज भंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मीनाक्षी देवी, दिनेश बर्थवाल, दयाल भंडारी, अर्जुन सिंह रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!