भगवानपुर पुलिस ने 5 वर्षीया बालक को परिजनों से मिलाया
भगवानपुर पुलिस ने 05 वर्षीया बालक को परिजनों से मिलाया
मोहम्मद नाजिम
भगवानपुर पुलिस ने 5 वर्षीय बालक को परिजनों से मिलाया। वहीं परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। भगवानपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक बालक उम्र लगभग 05 वर्ष जो काफी समय से अकेला पुहाना की तरफ घूम रहा है। अपना नाम पता नहीं बता पा रहा है सूचना पर तत्काल थाने से कानि0 देवेन्द्र नेगी व कानि0 संजय सिंह को मौके पर भेजा कर उक्त बालक को थाने पर लाया गया थाने पर बालक को तसल्ली देते हुए उसका नाम पता पूछा गया अपना नाम इशान्त पुत्र सुधीर बताया तत्पश्चात बालक की फोटो थाना ग्रुप/चौकी में प्रचार किया गया जिसके फल स्वरुप उक्त बालक के परिजन थाने पर आए बालक की बडी बहन ज्योति पुत्री सुधीर निवासी करौन्धी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा बताया गया कि बालक इशान्त आज घर से खेलते खेलते चला गया हमने काफी तलाश किया परंतु हमारा बालक हमें नहीं मिला हम परेशान हो गए थे उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद अदा किया।