सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल
सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल
बड़कोट- उत्तरकाशी के बड़कोट से दुखद खबर सामने आ रही है जहां यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरादी के पास मोटरसाइकिल–मैक्स वाहन की आमने–सामने टक्कर में एक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची बड़कोट पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बड़कोट में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया है। दूसरे घायल का प्रथामिक उपचार करने के बाद रेपर किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक थाना बड़कोट संतोष कुंवर ने बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज करीब साढ़े तीन बजे खरादी के पास एक बुलेरो वाहन और बाइक की आमने–सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कृष्णा गांव निवासी अजीत(19) की मौत हो गई है। वहीं आयुष (17) गंभीर घायल हो गया है। जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट के डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर देहरादून रेफर किया जा रहा है। मृतक अजीत का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नौगांव भेजा जा रहा है।