उत्तरकाशीउत्तराखंड

बड़कोट वासियों को वर्षों पुरानी पेयजल की समस्या से मिलेगी निजात– डॉ कपिल देव रावत

 

 

बड़कोट वासियों को वर्षों पुरानी पेयजल की समस्या से मिलेगी निजात– डॉ कपिल देव रावत

 

 

उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा)–जनपद उत्तरकाशी के नगर पालिका बड़कोट में पेयजल आपूर्ति की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, आए दिन बड़कोट की पानी की समस्या राजनीतिक गलियारों में भी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है , चर्चा का विषय इसीलिए भी क्योंकि अगले सप्ताह से यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से यात्रा शुरू हो जाएगी और बड़कोट में यात्रियों के ठहरने का एक मुख्य पड़ाव भी है, यात्रा शुरू होने से पहले ही बड़कोट में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लोग , स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़कोट में पानी कि लाइन अस्सी के दशक मे बडकोट गांव के लिए बिछाई गई , जिसका पुनर्गठन 1995 में हुआ था , उसे दौरान नगर पंचायत बड़कोट में पेयजल के करीब डेढ़ सौ कनेक्शन हुआ करते थे और वर्तमान समय में जल संस्थान के पास पेयजल के लगभग 1000 कनेक्शन है , उस दौरान बड़कोट की आबादी भी कम थी। बड़कोट नगर पंचायत से नगर पालिका बन गया लेकिन पानी का टैंक पुराना वाला हि रह गया , विकास की दौड़ में बड़कोट गांव/ नगर पंचायत से नगर पालिका यानी की शहर बन गया लेकिन पानी कि समस्या का समाधान करना शायद भूल गए, गर्मी आते ही पानी की समस्या चर्चा का विषय जरूर बन जाती हैं, इस बार राजनीतिक गलियारों में इसलिए की चर्चा में है क्योंकि समाजसेवी एवं भाजपा नेता डॉ कपिल देव रावत पेयजल सचिव से लेकर मुख्यमंत्री तक को इस समस्या का ज्ञापन दे चुके हैं, डॉक्टर कपिल देव रावत ने बताया कि वह पंपिंग योजना को लेकर लंबे समय से प्रयासरत है, और जल्दी ही बड़कोट की जनता को पंपिंग योजना के रूप में बड़ी सौगात मिलेगी।

नगर पालिका बड़‌कोट में पिछले 25 सालों से स्थानीय लोगों के द्वारा पंपिंग योजना की मांग उठाई जा रही है, जिसका कि वर्ष 2018 में उत्तराखंडं जल निगम ने सर्वे करवाया और वर्ष 2019 में प्रतिकर भुगतान हुआ लेकिन बावजूद इसके अभीतक बड़कोट में पंपिंग योजना को स्वीकृक्ति नहीं मिली ।

हालांकि राजनीतिक गलियारों में चर्चा यहां भी है कि अध्यक्ष जिला पंचायत ने बीस लाख रूपये वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिये दिये है।बड़कोट की समस्याओं को लेकर चर्चाओ में रहते हैं डॉ कपिल देव रावत , बताया जा रहा है कि डॉक्टर कपिल देव रावत एक सरकारी डॉक्टर थे, समाज सेवा करने की इच्छा शक्ति से डॉक्टर कपिल देव रावत ने सरकारी सेवा से त्यागपत्र देकर अपने क्षेत्र में समाज सेवा करने कि ठानी। कई वर्षों से लगातार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रयासरत रहते हैं। अब देखना यह होगा कि क्या बड़कोट की पानी की समस्या का समाधान करवा पाएंगे डॉ कपिल देव रावत, क्या क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एक साथ मिलकर प्रयास करेंगे बड़कोट की पानी की समस्या को लेकर या राजनीतिक मुद्दा ही बनकर रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!