बेलडा प्रकरण में धरना समाप्त होने पर ग्रामीणों ने जताया विधायक उमेश कुमार का आभार
बेलडा प्रकरण में धरना समाप्त होने पर ग्रामीणों ने जताया विधायक उमेश कुमार का आभार
रुड़की (मौहम्मद नाज़िम)- बेलड़ा प्रकरण में धरना समाप्त होने पर ग्रामीणों ने विधायक उमेश कुमार का आभार प्रकट किया है। बता दें की बेलड़ा के ग्रामीण अपनी 18 मांगे शासन प्रशासन के सामने रखकर 18 सितंबर से रुड़की के रविदास घाट पर धरने पर बैठे हुए थे। जिसमें पांच मांगों पर सहमति बनने के बाद ग्रामीणों द्वारा अपना धरना समाप्त किया गया है।
धरना समाप्त होने के बाद बेलड़ा के ग्रामीण विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने पुष्प गुच्छ देकर एवं फूल माला पहनकर उनका आभार प्रकट किया है। इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि बेलड़ा प्रकरण में बेल्डा के ग्रामीणों का बड़प्पन है कि जहां-जहां मेरा योगदान रहा उसके लिए उन्होंने मेरा आभार प्रकट किया है। कहा कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं थी बल्कि यह पूरे समाज की लड़ाई थी। जिसमें इन लोगों ने लड़ाई लड़ी और उन्हें विजय प्राप्त हुई। और समाज व पीड़ित परिवार की लड़ाई लड़ने के लिए मैं इनको धन्यवाद देता हूं। वहीं उन्होंने कहा कि मेरा इसमें कोई मुख्य योगदान नहीं है। जो मानवता के आधार पर जो इंसानियत के नाम पर योगदान होता है तो मैंने राजनीति से हटकर बेलड़ा प्रकरण में अपना योगदान दिया है।