ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन की बैठक हुई आयोजित
ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन की बैठक हुई आयोजित
बिजनौर (मोहम्मद नाजिम)– जिला बिजनौर के दयाल वाला मंडावर रोड पर आज ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई। वहीं बैठक में सहमति से समीर खान को जिला अध्यक्ष बिजनौर नियुक्त किया गया है। आपको बताते चले कि ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन की जिला बिजनौर में जिला महामंत्री मुकेश कुमार के नेतृत्व में मंडावर के दयालवाला मंडावर रोड पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और उनके साथ में नगर अध्यक्ष लक्सर फिरोज अहमद तथा जिला संगठन मंत्री अर्सलान अली जहां संगठन से जुड़े पत्रकार साथियों ने उनका फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने की अपील की। वही सभी से निष्पक्षता के साथ अपनी अपनी खबरों को प्रकाशित करने की अपेक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने बिजनौर जिले के वरिष्ठ पत्रकार समीर खान को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौपी। इस मौके पर दो दर्जन से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।