आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही
देहरादून
आबकारी आयुक्त हरीश चंद सेमवाल की बड़ी कार्यवाही
अपने कार्यों में लापरवाही बरतने पर की गई कार्यवाही। बिना होलोग्राम की शराब बेचने पर की गई कार्यवाही। जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार को 72 घंटे में कारण बताओ नोटिस दिया गया । आबकारी क्षेत्र निरीक्षक संजय सिंह रावत को सस्पेंड किया गया। देवेंद्र गिरी गोस्वामी सहायक आबकारी आयुक्त गढ़वाल मंडल के निलंबन की संस्तुति शासन को भेजी गई । राजीव सिंह चौहान जिला आबकारी अधिकारी देहरादून को पद से हटाए हुए आबकारी आयुक्त अटैच किया गया। सरोज पाल आबकारी निरीक्षक को निलबित किया गया। प्रेरणा बिष्ट आबकारी निरीक्षक ऋषिकेश को देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।