एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: 4 कुंतल 34 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: 4 कुंतल 34 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
देहरादून- इग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स, एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय तस्कर को भारी मात्रा की ड्रग सप्लाई के दौरान यूपी-उत्तराखण्ड बार्डर से गिरफ्तार किया है। उत्तराखण्ड से झारखण्ड तक का नशे का बड़ा नेक्सस एसटीएफ ने ध्वस्त किया। उत्तराखंड सप्लाई होनी थी। नशे की सबसे बड़ी खेप’’ उत्तराखंड राज्य में 4 कुंतल 34 किलो गांजा की अभी तक की सबसे बड़ी बरामदगी। झारखण्ड से एक कैण्टर के जरिये की जा रही थी 01 अन्तर्राज्यीय तस्कर को थाना पुलभट्टा क्षेत्र जनपद ऊधमसिंह नगर से गिरफ्तार किया।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के श्इग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत मेरे द्वारा इग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह व पुलिस उपाधीक्षक आर0बी0 चमोला को दिए गए थे जिस क्रम में एसटीएफ की कुमायूँ टीम द्वारा कल थाना पुलभट्टा जनपद ऊधमसिंह नगर क्षेत्र से अभियुक्त राजू अली पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बिलवा थाना फरदान, जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश। को यूपी-उत्तराखण्ड बार्डर से 04 कुन्तल 34 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एसटीएफ द्वारा थाना पुलभट्टा पुलिस को साथ लेकर गिरफ्तारी की गयी थी,
अभियुक्त एक अन्तर्राज्यीय तस्कर हैं जो कि झारखण्ड से एक कैण्टर के जरिये मादक पदार्थ उत्तराखण्ड ला रहा था, जिसकी कि खपत रुद्रपुर, गदरपुर , बाजपुर आदि क्षेत्रों में की जानी थी।
अभियुक्त ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि वह पेशे से ड्राइवर हैं और उत्तराखण्ड से सामान यूपी, बिहार,प0बंगाल, झारखण्ड और उड़ीसा आदि राज्यों में ले जाते हैं और वापसी में कभी-कभी मादक पदार्थों की सप्लाई ले आता हैं। इस बार वह रुद्रपुर स्थित किसी प्लाई फैक्ट्री से झारखंड एसी लेकर गया था वापसी में झारखंड से ड्रग भरकर ला रहा था। झारखण्ड में सुरेश गुप्ता नाम के व्यक्ति के कहने पर झारखण्ड से उधमसिंह नगर गाॅजा लाया हॅू ताकि यहाँ उसे भारी मुनाफे पर बेच सकें। एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है. जिन पर कार्यवाही की जायेगी। एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बरामदगी का विवरण-
04 कुन्तल व 34 किलो गांजा व आयशर कैंटर वाहन संख्या UK06CB 4534
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.राजू अली पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बिलवा थाना फरदान, जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश। उम्र 35 वर्ष।
वांछितः- सुरेश गुप्ता पता अज्ञात।