उत्तराखंडनैनीताल

यमुना आश्रम बागी नैनबाग में धूमधाम से मनाई गई गुरु पूर्णिमा का पर्व

 

यमुना आश्रम बागी नैनबाग में धूमधाम से मनाई गई गुरु पूर्णिमा का पर्व

 

नैनबाग (शिवांश कुंवर)– गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम शरणागति यमुना आश्रम नैनबाग मे मनाई गई, जिसमें की भक्तों ने गुरु पूजन किया ।

शरणागति यमुना आश्रम लुधेरा बागी नैनबाग मे दो दिवसीय ध्यान साधना शिविर के समापन के बाद गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम मनाया गया।

 

राष्ट्रीय संत सतगुरु स्वामी लवदास महाराज ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कहा कि महर्षि वेदव्यास जी ने अवतार लिया और वेद पुराणों उपनिषदों का ज्ञान समाज में प्रदान किया था इसलिए आज के दिन गुरु कि पूजा की जाती है ।

वेद उपासना में जीवन के अंधकार को दूर कर ज्ञान की प्राप्ति कराने वाले को सतगुरु कहते हैं और जगतगुरु भगवान परमात्मा सबका कल्याण करने वाले हैं। संत स्वामी लवदास महाराज ने कहा कि आज समाज में नास्तिक जैसी बात व भ्रांतियां तेजी से फैल रही है, परमात्मा के सुमिरन करने से जीवन में आनंद मिलता है परमात्मा को पाना ही हमारा लक्ष्य व साधन के माध्यम से ज्ञान पाना है और अपने आत्म कल्याण के लिए भक्ति जरूरी है।

इस मौके पर अचार्य कपिल सेमवाल, विजय कृष्ण शास्त्री, रोहित मिश्रा, अध्यक्ष गंभीर सिंह रावत, सचिव मोहन लाल थपलियाल, राजेश कैंतूरा ,राजेश नौटियाल, सुभाष नौटियाल, अनिल पवार, वीरेंद्र पवार, राजेश सजवान, रितेश रावत ,प्रमिला चौहान, इंद्रा पंवार, रजनी रावत,अनिल कैंतुरा ,जयेंद्र रमोला ,मोहन लाल निराला ,सुरेंद्र सेमवाल, प्रतिमा सजवान, तीब्बो देवी , जया देवी ,सोनी अनंता ,सुधा चौधरी ,सूरत सिंह ,सागर तोमर ,मनोज कैंतुरा, ऋषभ पवार ,जितेंद्र तोमर ,आयुष तोमर,सुप्रीत कैंतुरा, मनोज कैंतुरा, पुलमा देवी, मीरा तोमर , गजीर देवी, सीमा देवी, बीना देवी ,फूला देवी ,विशाखा कैंतुरा, मीणा निराला ,सुनीता रावत, गुड्डडी देवी ,वर्षा रावत, मनीषा रावत, मनीषा तोमर,ऋषिका पंवार, अश्विनी तोमर, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!