श्री सनातन धर्म मंदिर में 50वें स्थापना दिवस पर भजन संध्या और विशाल भंडारा का आयोजन
श्री सनातन धर्म मंदिर में 50वें स्थापना दिवस पर भजन संध्या और विशाल भंडारा का आयोजन
सितारगंज (दीपक भारद्वाज)- श्री सनातन धर्म मंदिर में मां भगवती के 50वें स्थापना दिवस के पवन अवसर पर मित्तल परिवार द्वारा भजन संध्या व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। रामनवमी के अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को फूलों ओर लाइटों से सजाया गया।सुप्रसिद्ध गायक आलोक श्रीवास्तव ने अपने मुखारविंद से प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी तेरा किसने किया श्रृंगार मईया जी मईया का चोला है रंग लाल मेरी माता का चोला रंग लाल आदि भजनों पर भक्तजन झूम उठे।हल्द्वानी से आए गायक दीपक सागर ने आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा मेरी अंखियों के सामने ही रहना मां ज्योता वाली आदि भजन से मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस मौके पर कपिल मित्तल,महेश मित्तल,रोशन लाल अग्रवाल,विनय मित्तल,गणेश मित्तल,गोविंद मित्तल,संजय मित्तल,राकेश मित्तल,सुरेश सिंघल,सुरेश अग्रवाल,कमल जिंदल,हिमांशु सिंघल,राजाराम सिंघल,गोविंद सिंघल,अभिनव गोयल,नरेश कंसल,भीमसेन गर्ग,सुरेश जैन,शीतल सिंघल,विनय मित्तल,उमेश अग्रवाल,सार्थक मित्तल,आकाश मित्तल,मानस मित्तल,प्रियंका मित्तल, प्रियांश मित्तल कृष्ण गर्ग,अशोक जैन,त्रिलोक अग्रवाल,सरिता मित्तल,संगीता मित्तल,गिरिजेश मित्तल,ममता मित्तल,निशा मित्तल,श्वेता मित्तल,हेमा पाण्डेय,अंशिका गोयल, सौम्या सिंघल
आदि उपस्थित रहे।