….. यहां एसएसपी ने कर डाले बंपर तबादले
….. यहां एसएसपी ने कर डाले बंपर तबादले
पौड़ी- पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने जिले में कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसमें थाना लक्ष्मण झूला के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी का स्थानांतरण कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लैंसडाउन बनाया गया है। संतोष पैंथवाल को थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला बनाया गया है। अरविंद कुमार वरिष्ठ उप निरीक्षक को थानाध्यक्ष यमकेश्वर बनाया गया है।

उप निरीक्षक अमरजीत सिंह रावत को थाना प्रभारी कोतवाली पौड़ी से हटाकर वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना लक्ष्मण झूला बनाया गया है। निरीक्षक अकरम को प्रभारी निरीक्षक थाना रिखणीखाल, उप निरीक्षक लाखन सिंह को थाना अध्यक्ष थलीसैण, उपनिरीक्षक सुनील पंवार को थाना धुमाकोट जयपाल सिंह को प्रभारी एसओजी साइबर सेल, एफएफयू कोटद्वार, कमलेश शर्मा को थाना प्रभारी कोतवाली पौड़ी, दीपक तिवारी को थाना अध्यक्ष देवप्रयाग, जगमोहन रमोला को थानाध्यक्ष सतपुली बनाया गया है। इसके साथ सैय्यदुल को प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी ने नैनीडंडा और पंकज कुमार को प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बीरोंखाल बनाया गया।