उत्तराखंड

नए कानून को लेकर चलाया पुलिस ने जागरूकता अभियान 

नए कानून को लेकर चलाया पुलिस ने जागरूकता अभियान 
 
टिहरी गढ़वाल (सुनील जुयाल) –  थाना छाम में न‌ए कानून के संबंध में व्यक्तियों, व्यापारियों, ग्राम प्रहरियों,सीएलजी मेंबर, महिलाओं और पत्रकार बंधुओं की गोष्ठी आयोजित की गई। आज से लागू होने वाले उपरोक्त तीनों कानूनों के संबंध में थानाध्यक्ष के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि यह कानून 1860 से लागू अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानून के स्थान पर भारत सरकार द्वारा नया कानून बनाया गया है। इसमें दंड के स्थान पर न्याय को प्राथमिकता दी गई है।
उन्होंने कहा कि इस कानून के अन्तर्गत पीड़ित को समय पर न्याय दिलाने का प्रावधान है और नए कानून में न्याय करते समय प्रौद्योगिकी का भी समायोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित व साक्षी के संरक्षण का भी प्रावधान किया गया है तथा नए दंड के रूप में सामुदायिक सेवा का भी प्रावधान  किया गया है तथा नये कानून जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए भारत सरकार द्वारा बनाया गया है।
थाना छाम के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कस्बा छाम में एक जन जागरूकता रैली भी आयोजित की गई। जन जागरूकता रैली के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान,अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की रोकथाम,यातायात नियमों और साइबर अपराध जैसे बैंक फ्रॉड के संबंध में जागरूक किया गया। भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की बुक लेट वितरित की गई एवं क्षेत्र में बैनर फ्लेक्स लगाए गए।|
गोष्टी के कार्यक्रम में व्यापार मंडल के सदस्य,शिक्षक गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि,वर्तमान एव पूर्व कर्मचारी गण,टैक्सी यूनियन के सदस्य,स्थानीय निवासी, ग्राम प्रहरी एवं थाना छाम के सभी अधिकारी, कर्मचारी गण एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे। आज की इस गोष्ठी कार्यक्रम में सभी महानुभावों को भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की बुकलेट व पम्पलेट भी वितरित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!