एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने बिहार से दो आरोपी दबोचे
एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने बिहार से दो आरोपी दबोचे
एसपी रेखा यादव बोली जागरूकता ही है बचाव
पिथौरागढ़- एम्स ऋषिकेश में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। उत्तराखंड के कई शहरों से अब तक एम्स में नौकरी लगाने के नाम पर दर्जनों युवाओं को ठगा जा चुका है। फिर भी एम्स में नौकरी पाने की लालसा रखने वाले युवा जागरुक होते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। अब नया मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है। जहां दो युवकों ने ऋषिकेश एम्स में स्टाफ नर्स की नौकरी लगने के नाम पर एक युवक से 6 लाख 25 हजार रुपए ठगे है। हालांकि पुलिस और एसओजी ने दोनों आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। पिथौरागढ़ की एसपी रेखा यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान जावेद और राजकुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों पर पहले भी सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मुकदमे दर्ज हैं। दोनों शातिर अपराधी हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।