कार से 10 पेटी अवैध शराब बरामद, वाहन चालक मौके से फरार
कार से 10 पेटी अवैध शराब बरामद, वाहन चालक मौके से फरार
चमोली- पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव ने जनपद समस्त थाना, चौकी और एसओजी प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है। वहीं थाना गोपेश्वर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चोपता मण्डल मार्ग पर चैकिंग के दौरान मण्डल बस स्टैण्ड के पास कार चोपता की ओर से आती दिखाई दी। पुलिस को देख वाहन चालक वाहन को छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो वाहन से 10 पेटी मार्का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने वाहन को सीज कर वाहन चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।