चारधाम यात्रा – यात्रियों की परेशानी को देखते हुए होटल एसोसिएशन ने 10 मई को प्रतिष्ठान बंद करने का किया ऐलान
चारधाम यात्रा – यात्रियों की परेशानी को देखते हुए होटल एसोसिएशन ने 10 मई को प्रतिष्ठान बंद करने का किया ऐलान उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- चारधाम यात्रा दो दिन बाद शुरू होने जा रही हैं। यात्रियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिया हैं। यात्री अपने समय अनुसार यात्रा और चार धाम के दर्शन कर सकेंगे। अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के स्लॉट की साइट भी फूल हो चुकी हैं। अब नये यात्री भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं।
इसी को देखते हुए सरकार द्वारा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए हरिद्वार में इसकी सुविधा की. जिसमे यात्री कई बड़ी संख्या में सुबह से लाइन लगा कर खड़े हैं. हरिद्वार से बड़ी मात्रा में इन यात्रियों का वीडियो सोशल मिडिया चल रहा हैं, जिसमे यात्री रोते और काफी परेशानी में दिख रहे। कई यात्री इस नये सिस्टम के खिलाफ हल्ला और अपना आक्रोश भी दिखा रहे हैं।
हरिद्वार कि यह वीडियो काफी जगह शेयर हो चुकी हैं, जिससे चारधाम यात्रा पर इसका असर भी पड़ सकता हैं। इस तथ्य को देखते हुए उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा ने सरकार और प्रशासन से नाराजगी जताते हुए एक पत्र जारी किया। इस पत्र में होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने कहा कि सीमित संख्या को सरकार द्वारा तुरंत हटाया जाए। इसमें यात्रियों के साथ साथ इस चारधाम से जुड़े सभी लोगो को परेशानी हो रही हैं। यात्री इसी तरह परेशान रहे तो होटल एसोसिएशन पूर्व घोषणा के अनुसार दस मई को होटल एसोसिएशन अपने प्रतिष्ठान को बंद रखेगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।