वाहन खाई में गिरा, तीन की मौत
वाहन खाई में गिरा, तीन की मौत
चकराता- देहरादून के चकराता से दुखद खबर सामने आई है। चकराता क्षेत्र के अंतर्गत मिनस के पास वाहन 200 मीटर खाई में जा गिरा, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाल कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो कैंपर नेवल टिकरी तहसील चौपाल हिमाचल प्रदेश से विकास नगर की ओर आ रहा था तभी अचानक से वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में जा गिरा। वहीं मृतकों की पहचान राकेश कुमार, सुरजीत सिंह, श्याम सिंह निवासी ग्राम टिकरी तहसील नेरवा शिमला हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।