उत्तराखंडउधम सिंह नगर

सितारगंज में चोरों ने एक रात में तीन मकान खंगाले, एक घर में किया चोरी का प्रयास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हुए दो लोग

सितारगंज में चोरों ने एक रात में तीन मकान खंगाले

 

एक घर में किया चोरी का प्रयास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हुए दो लोग

 

सितारंगज (दीपक भारद्वाज) चोरों ने शुक्रवार रात चार घरों में धावा बोल दिया। चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़कर सामान चुरा लिया जबकि एक घर से वह सामान नहीं चुरा सके। शनिवार को चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। सीसीटीवी कैमरों में रात के एक बजे दो लोग छत पर दिख रहे हैं।गांव बिज्टी निवासी प्रदीप सिंह एयर फोर्स में सर्विस करते हैं। उनके घर में शुक्रवार रात चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की। वहीं, लवजीत सिंह परिवारजनों के साथ काशीपुर गए थे। घर में ताले लगे थे। चोरों ने घर के ताले तोड़कर नकदी, जेवरात व सामान चोरी कर लिए। इसी गांव में सेना में कार्यरत दलजीत सिंह के मकान के ग्राउंड फ्लोर में परिवारजन रहते हैं। प्रथम मंजिल में ताले तोड़कर सामान व नकदी चोरी कर ली। वहीं सेना में तैनात चरनजीत सिंह के घर में चोरों ने चोरी का प्रयास किया।

शनिवार को चोरी की घटनाओं की जानकारी मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया। दो बंद घरों में हुई चोरी की जानकारी मकान स्वामियों को दूरभाष से दी गई है। सूचना मिलते ही सरकड़ा पुलिस चौकी और कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गांव में घरों में लगे सीसीटीवी खंगाले हैं। चोरी हुए जेवरात की कीमतों का आकलन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!