*कर्णप्रयाग पीजी कालेज के दो विद्यार्थी नोर्थ जोन अन्तर विश्वविद्यालयी वालीबॉल टीम के लिए हुए चयनित
कर्णप्रयाग /चमोली
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की वालीबॉल टीम नार्थ-जोन अंतरविश्वविद्यालयी प्रतियोगिता 2023-24 हेतु कर्णप्रयाग महाविद्यालय से दो विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय का एक विद्यार्थी अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में भी लिया गया है। क्रीड़ा प्रभारी डा.वी.आर.अन्थवाल के अनुसार महाविद्यालय के अनुराग नेगी और वेदांत टाकुली को नार्थ-जोन टीम में जगह मिली है और अमन को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में लिया गया है।प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने इस चयन पर खुशी जताते हुए बताया कि महाविद्यालय की वालीबॉल टीम श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय वालीबॉल फाइनल की उपविजेता टीम भी रही है। यह मैच इस वर्ष 18 नवंबर को अगस्त्यमुनि चमोली में खेला गया था। महाविद्यालय में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और पूरा विश्वास है कि भविष्य में भी ये विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।नार्थ जोन अंतरविश्विद्यालयी वालीबॉल प्रतियोगिता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जायेगी।