*कर्णप्रयाग कालेज में फीलगुड फाउंडेशन ने छात्राओं को दी मासिक धर्म जागरूकता की जानकारी
कर्णप्रयाग /चमोली
डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली में फीलगुड फाउंडेशन द्वारा छात्राओं को ‘स्वस्थ बिटिया-स्वस्थ भारत’ के तहत मासिक धर्म जागरूकता की जानकारी दी गई। शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में फीलगुड फाउंडेशन के निदेशक आशीष रंजन ने कहा कि प्लास्टिकमुक्त सेनेटरी पैड बेहतर स्वास्थ्य देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जरूरी है। महिला सशक्तीकरण अभियान की सदस्या पूनम राणा ने कहा कि मासिक धर्म के समय स्वच्छता पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय में छात्राओं की अधिक संख्या है, इस दृष्टिकोण से भी मासिक धर्म जागरूकता अभियान की उपयोगिता बढ़ जाती है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.चन्द्रावती टम्टा ने कहा कि सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान इस अभियान पर विशेष फोकस रहेगा।कार्यक्रम अधिकारी डा.हिना नौटियाल ने कहा कि ‘हेल्थ एंड हाइजीन’ आज के समय की मांग है। कार्यक्रम में ग्रामीण मंडल अध्यक्षा कांता रावत,डा.शीतल देशवाल, डा.नेहा तिवारी पाण्डेय,डा.दिशा शर्मा,डा.कविता पाठक, डा.स्वाति सुंदरियाल, डा.ममता चौहान सहित अनेक प्राध्यापिकाएं व छात्राएं मौजूद रहीं।