क्राइम

दो गुटों के बीच पथराव और फायरिंग में बच्चे को लगे छर्रे, तीन गिरफ्तार

लक्सर के बहादरपुर खादर और लक्सरी गांव के बीच में एक युवक पर हथियारबंद युवको ने हमला कर दिया। युवक के बचाव में ग्रामीण कूद पड़े और हमलावरों पर पथराव शुरूकर दिया। मौके पर दोनों ओर से जमकर पथराव के साथ -साथ फायरिंग भी हुई और जमकर लाठी-डंडे चले। इसी बीच रास्ते से गुजर रहे नौ साल के बच्चे की आँखों में फायरिंग में चोट लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर खादर गांव निवासी विशाल उर्फ पत्थर और आकोढा गांव निवासी पाशा शातिर किस्म के युवक हैं। दोनों गुटो के बीच पहले से ही तनातनी चली आ रही है। करीब तीन माह पूर्व विशाल उर्फ पत्थर गुट के लोगों ने पाशा को पीटा था। जिसके बाद पाशा को विशाल रास्ते में मिल गया। जिस पर उसने अपने गुट के लोगों को मौके पर बुला लिया ओर लक्सरी और बहादरपुर गांव के बीच मोटरसाइकिल पर आए करीब दर्जन भर नकाबपोश युवको ने  विशाल को घेरकर उस पर हमला बोल दिया। इस पर उसने अपने बचाव मे गोली चला दी। इसी बीच विशाल पक्ष के लोग भी मौके पर आ गये। जिस पर दोनों ओर मौके पर जमकर पथराव होने के साथ ही फायरिंग भी हुई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। इस बीच बहादरपुर खादर गांव निवासी नरेश अपने नौ साल के बेटे जयकुमार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे सड़क पर हो रहे पथराव और फायरिंग में जयकुमार की आंख के बराबर में चोट लग गई और उसकी आंख से खून बहने लगा। दोनों पक्षों के बीच संघर्ष के चलते सड़क पर जमकर तांडव हुआ। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस के आने से पहले ही मौजूदा कई आरोपी फरार हो गए।  पुलिस ने नरेश निवासी बहादुरपुर खादर की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों उज्जवल गोयल पुत्र भूषण उर्फ विकास, विवेक पुत्र विजेंदर निवासी खेड़ी कला कोतवाली लक्सर और ललित उर्फ पाशा पुत्र मुनेश निवासी अकोढा को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!