धूमधाम के साथ मनाया जाएगा वीर केसरी चंद का जन्मोत्सव
धूमधाम के साथ मनाया जाएगा वीर केसरी चंद का जन्मोत्सव
देहरादून (अमित नौटियाल)- वीर शहीद केसरी चंद युवा समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब देहरादून में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रविंद्र भंडारी ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आजाद हिंद फौज के महानायक अमर वीर शहीद केसरी चंद का 104वां जन्मोत्सव 01 और 02 नवंबर को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में बिजी रुड़की, आईटीबीपी, दिल्ली रेलवे, उत्तराखंड पुलिस सहित कई टीमें प्रतिभाग करेगी।
समिति के अध्यक्ष रविंद्र भंडारी ने यह भी बताया 02 नवंबर को सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इसके साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, विधायक सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे। सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक सीताराम चौहान, सनी दयाल, अरविंद राणा, नरेश बादशाह, सौरव मैथानी, गायिका रेशमा शाह, सीमा चौहान, रूमित डिमरी व अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में समिति के सदस्य सतपाल चौहान, सरदार चौहान, राजेश चौहान, राहुल चौहान माही, दिनेश शर्मा, अमित पांडे, मातवर चौहान आदि मौजूद रहे।