अवैध चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
अवैध चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
कलियर (श्रवण गिरी)- ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत थाना पिरान कलियर पुलिस के द्वारा नशा माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए युवक को स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। युवक के पास से 125 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
आपको बता दें कि उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि नशीली दवाइयां इंजेक्शन) तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा थाना पिरान कलियर को निर्देशित किया गया। जिसके दीशानिर्देशानुसार ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिये पिरान कलियर पुलिस थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान मुख्वीर की सूचना पर नो गजा पीर ग्राम रहमतपुर के पास से स्कूटी सवार युवक को पकड़ा गया। उसकी तलासी के दौरान उसके कब्जे से 125 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना पिरान कलियर पर एनडीपीएस एक्ट /आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। और उसके पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने सहबान निवासी ग्राम रहमतपुर थाना पिरान कलियर बताया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज रावत, हैड कांस्टेबल अलियास,सोनू कुमार आदि शामिल रहे।