जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत
जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत
देहरादून- थाना राजपुर के सिंगली निवासी जहरीला पदार्थ खाने महिला की मौत हो गई। थाना राजपुर पुलिस के अनुसार ग्राम सिंगली निवासी एक महिला ने विषैला पदार्थ खा लिया था, जिसे उसके परिजनों ने इलाज के लिए दून अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के संबंध में मृतका के परिजनों से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतका का अपने परिवार वालों से किसी बात में झगड़ा हो गया था और गुस्से में आकर उसने विषैली पदार्थ का सेवन कर लिया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। मृतिका की पहचान जमुना पत्नी केसर सिंह निवासी ग्राम सिंगली, थाना राजपुर, देहरादून के रूप में हुई।