भाजयुमो महानगर देहरादून चलाएगी धामी अगेंस्ट ड्रग्स अभियान
भाजयुमो महानगर देहरादून चलाएगी धामी अगेंस्ट ड्रग्स अभियान
देहरादून–भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर देहरादून के अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने प्रेस क्लब में नशे की रोकथाम को लेकर भाजयुमो द्वारा चलाए जा रहे हो धामी अगेंस्ट ड्रग्स अभियान को लेकर प्रेस वार्ता की। इस दौरान भाजयुमो के पदाधिकारियों ने धामी अगेंस्ट ड्रग्स अभियान का पोस्टर भी जारी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश को 2025 तक नशा मुक्त करने को लेकर सीएम धामी ने संकल्प लिया है। इसी को लेकर भाजपा युवा मोर्चा महानगर देहरादून द्वारा धामी अगेंस्ट ड्रग्स अभियान चलाया जाएगा, जिसकी शुरुआत आज मुख्यमंत्री धामी ने कैंप कार्यालय में टी-शर्ट का विमोचन कर की।
इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि कल नशे की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके साथ 7 फरवरी को देहरादून के इंटर कालेजों में पत्र वितरण और गांधी पार्क से घंटाघर तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा। 8 फरवरी को महानगर के विद्यालय और कोचिंग संस्थानों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और छात्र-छात्राओं को नशा न करने की शपथ भी दिलाई जाएगी। 9 फरवरी को नुक्कड़ नाटक का आयोजन और 10 फरवरी को बाइक रैली निकाली जाएगी। प्रेस वार्ता में भाजयुमो के महानगर उपाध्यक्ष पारस गोयल, महामंत्री तरुण जैन, पूर्व dav अध्यक्ष दयाल बिष्ट, विवेक ममगाई, मनीष बोहरा सहित कई छात्र नेता मौजूद रहे।