उत्तराखंडहरिद्वार

धनौरी से रोशनाबाद विकास भवन तक जाने वाली सड़क बदहाल

धनौरी से रोशनाबाद विकास भवन तक जाने वाली सड़क बदहाल
धनौरी (श्रवण गिरी)- धनौरी से होते हुए जिला कार्यालय रोशनाबाद विकास भवन तक जाने वाली करीब बीस किमी लंबी सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इस सड़क से लगभग एक दर्जन  से ज्यादा गांव के लोग रोजाना इस मार्ग से गुजरते हैं। धनौरा और तेलीवाला गांव की नालियों के  पानी की निकासी ना होने से मुख्य मार्ग की सड़कों पर पानी ने तालाब का रूप ले लिया है, जिससे राहगीर आये दिन चोटिल हो रहे है। पानी से हुई जर्जर सड़क के चलते आए दिन हादसे होते हैं। कई बार मांग के बावजूद अब तक सड़कों पर बहते पानी की समस्या का कोई निदान नहीं हो रहा है।
बीते दो सालों से सड़क जर्जर हाल में है। सड़क पर कहीं डामर उखड़ गया है तो कहीं गिट्टियां फैली पड़ी हैं। मरम्मत के अभाव में सड़क पर चलना राहगीरों के लिए मुश्किल हो गया है। सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि थोड़ी सी चूक हुई तो दुर्घटना होनी तय है। इस सड़क से बड़ी संख्या में स्कूल जाने वाले विद्यार्थी और दफ्तर जाने वाले लोगों का आवागमन होता है। इसके बाद भी जन प्रतिनिधि या संबंधित विभाग खस्ताहाल सड़क की सुध नहीं ले रहा है। सड़क की मरम्मत के लिए ग्रामीण विभागीय अधिकारी से लेकर मंत्री तक सड़क मरम्मत की मांग कर चुके हैं। इसके बाद भी सड़क की दशा ज्यों की त्यों बनी हुई है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने चेताते हुए बताया कि कुछ समय बाद लोकसभा चुनाव होने वाला है। गांव में आने पर राजनेताओं का विरोध किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!