उत्तराखंडदेहरादून

जय जवान कार्यक्रम में कांग्रेस ने सुनी युवाओं की मन की बात

जय जवान कार्यक्रम में कांग्रेस ने सुनी युवाओं की मन की बात

 

देहरादून (शिवांश कुंवर)–आज यूथ कांग्रेस द्वारा मधुबन बैंकट हॉल में जय जवान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके माध्यम से युवाओं के मन की बात को सुना गया ।

इस दौरान दर्जनों युवाओं ने सवाद कार्यक्रम में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए अग्निवीर योजना के नकुसान बताए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनीतिक सलाहकार गुरदीप सप्पल, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, कम्युनिकेशन वाररूम के हेड वैभव वालिया समेत तमाम नेताओं ने संबोधित किया।

इस मौके पर गुरदीप सप्पल ने कहा अग्नि वीर योजना से अपने युवा आपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं।युवाओं के मन की बात को सुनकर कांग्रेस पार्टी घोषणा पत्र तैयार करेगी।

 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड का युवा भारतीय सेना के माध्यम से देश की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता था, लेकिन जिस तरीके से सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। निश्चित तौर पर बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है सरकार की मंशा देश की सेना को कमजोर करने की है।

पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने मोदी सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला।

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने युवाओं के हक के लिये युवा काग्रेस आर पार की लड़ाई लड़ेगा।

 

इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव नईम प्रधान रिशु मेहर, युवा काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू, मीमांसा आर्या समेत अन्य वक्ताओ ने सम्बोधित किया।

 

कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्, पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरू, जया कर्नाटक, अल्का आर्या, रंजीत राणा मधु सगुड़ी, सचिन राठौर, निशान्त शाही, आफताब आलम, मोहित चौहान सुमिन्दर यादव, हिमान्शु कबड़वाल, संजय जोशी समेत शामिल हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!