उत्तराखंडकार्रवाईक्राइमहरिद्वार

 पुलिस ने सट्टा खाईबाड़ी करते युवकों को किया गिरफ्तार  

 पुलिस ने सट्टा खाईबाड़ी करते युवकों को किया गिरफ्तार  


पिरान कलियर (श्रवण गिरी)- कलियर थाना पुलिस ने  सट्टा खाई बाड़ी करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 18400 रुपये की नगदी समेत पेन डायरी, गत्ता सट्टा पर्ची बरामद कर जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कारवाई शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि दरगाह के पेतियाना गेट के सामने टिन साइड में सट्टा खाई बड़ी करते हुए शाहबाज, मोहसिन निवासी खालापार मुजफ्फरनगर और महफूज, खालिक रायपुर देहरादून को पैन डायरी ,सट्टा पर्ची व 18400 रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।टीम में एसआई हेमदत्त भारद्वाज, भीमदत्त शर्मा, जितेंद्र सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!