10 नवंबर को डामटा में लिया जाएगा राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी टीम का ट्रायल
10 नवंबर को डामटा में लिया जाएगा राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी टीम का ट्रायल
बड़कोट- उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला कबड्डी संघ उत्तरकाशी 9 व 10 दिसंबर को बड़कोट में राज्य स्तरीय जूनियर बालक और बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। जिला कबड्डी संघ उत्तरकाशी के अध्यक्ष विनोद डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों में छुपी प्रतिभा को आगे लाने के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां खिलाड़ी अपनी बुलंदियों की ओर अग्रसर रहता है। इसके साथ उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय जूनियर बालक और बालिका वर्ग कबड्डी के लिए 10 नवंबर को डामटा में ट्रायल लिया जाएगा, जिसमें चयनित जूनियर बालक एवं बालिका 9 व 10 दिसंबर को बड़कोट में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।