…यहां पर पुलिस ने किए 50 वाहनों के चालान
यातायात के सुचारू संचालन के लिए दून पुलिस ने चलाया अभियान
थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत अव्यवस्थित रूप से नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े लगभग 50 दो पहिया वाहनों का पुलिस ने किया चालान
वाहनों को नो पार्किंग से हटाकर ले जाया गया थाने पर
अलग-अलग स्थानो पर लगाए नो पार्किंग के बोर्ड
यातायात एवं आवागमन बाधित होने की लगातार मिल रही थी शिकायतें
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पर स्थानीय परिवारों ने दून पुलिस को कहा धन्यवाद
देहरादून- देहरादून के पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल के निकट स्वास्तिक एन्क्लेव कॉलोनी से ऊर्जा पार्क की ओर जाने वाले रास्ते पर बनी कॉलोनी के निवासियों द्वारा उनके आवागमन के रास्ते में लोगों द्वारा अव्यवस्थित रूप से अपने वाहन पार्क किये जाने, जिससे वहां के लोगों को आवागमन में हो रही दिक्कतों के संबंध में शिकायत की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में दून पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए संबंधित स्थानों में व्यापक अभियान चलाकर नो पार्किंग क्षेत्र में खडे लगभग 50 दोपहिया वाहनों को क्रेन के माध्यम से वहां से हटाकर बाजार चौकी पटेलनगर ले जाकर उनके विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई।
कॉलोनी के मार्ग को पूरी तरह खाली करवाकर आवागमन को सुचारू किया गया। इसके साथ ही सम्पूर्ण मार्ग पर निर्धारित स्थानो पर नो पार्किंग के बोर्ड लगाए गये। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से स्थानीय लोगों द्वारा दून पुलिस का धन्यवाद दिया गया।