उत्तराखंडउधम सिंह नगरदेहरादून

काशीपुर कलस्टर की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए 1429.89 लाख रुपये की मंजूरी, वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया अनुमोदन      

काशीपुर कलस्टर की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए 1429.89 लाख रुपये की मंजूरी, वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया अनुमोदन      

 

देहरादून- काशीपुर कलस्टर की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने 1429.89 लाख रुपये पर अपना अनुमोदन दिया है।

मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि काशीपुर कलस्टर जिसमें काशीपुर, जसपुर और महुआडाबरा आदि की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए उनकी ओर से 1429.89 लाख रुपये को अपना अनुमोदन दिया है। उन्होंने बताया कि इसमें चतुर्थ राज्य वित्त आयोग से 571.956 लाख रुपये, स्वच्छ भारत मिशन से 500.46 लाख रुपये तथा काशीपुर कलस्टर से 357.4725 लाख रुपये स्वयं के वहन से करेगा। इसके साथ वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

उन्होंने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का तात्पर्य है कि वातावरण एवं जन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना ठोस कचरे के उपचार, निस्तारण, पुनः प्रयोग, पुनर्चक्रण व ऊर्जा में परिवर्तन करने की प्रक्रिया से है। ठोस कचरा प्रबंधन की प्रक्रिया के अनेक लाभ है इन लाभों में जन स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र को लाभ मिलता है, बताया कि पर्यावरण स्वच्छ रहता है।

उन्होंने बताया कि हमारे आसपास के सभी कचरे का उचित निपटान किया जाए तो हम पर्यावरण को आसानी से स्वच्छ रख सकते हैं। बताया कि कचरा प्रबंधन की पुनर्चक्रण प्रक्रिया से हमें नए उत्पादों के लिए कच्चा माल प्राप्त होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!