पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर देर रात में चोरों ने दी दस्तक, सुनार की दुकान में अज्ञात चोरों ने चटकाए शटर के ताले
धनौरी (श्रवण गिरी)- कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौरी चौकी से कुछ ही दूरी पर ही धनौरी के मुख्य बाजार में धनौरा मार्ग पर स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपए का माल सहित दुकान में लगे कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची धनौरी चौकी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दुकान स्वामी रविंदर निवासी धनौरी ने बताया है कि वह शाम को अपनी दुकान को बंद कर दुकान के ही पीछे आवास पर चले गए थे। दुकान मे अंदर सोनी चांदी के जेवरात भी रखे हुए थे। जो वहां पर अब नहीं है। अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर फरार हो गए।
चौकी प्रभारी धनौरी मनोज सीरोला ने घटनास्थल का मौका मुयाना कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि धनौरी में स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की सूचना मिली थी। चोरों ने दुकान का शटर फाड़ कर अंदर और अंदर चैनल का लॉक तोड़कर उसमें सामान चोरी कर फरार हो गए हैं। सेफ अलमारी में कोई नुकसान नहीं है। अभी कितने का सामान चोरी हुआ है। मामले में तहरीर अभी नहीं आई है। तहरीर के आधार पर उसका आकलन किया जा रहा है। फॉरेंसिंग टीम को बुलाया गया है। जल्दी मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।