शांति व्यवस्था भंग करने पर 02 व्यक्तियों को धनौरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
शांति व्यवस्था भंग करने पर 02 व्यक्तियों को धनौरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
धनौरी (श्रवण गिरी)- शांति व्यवस्था भंग करने पर 02 व्यक्तियों को धनौरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कलियर थाना क्षेत्र में जमीन के कब्जे को लेकर धनौरी पुलिस को लड़ाई झगड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पाकर चौकी प्रभारी मनोज सीरोला धनौरी चेतक पर तैनात कर्मचारियों के साथ धनौरा पहुंचे। जहां आपस में दो व्यक्ति लड़ झगड़ रहे थे। पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों मरने मारने पर उतारू रहे। झगड़े में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो जाये। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने धारा-151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों को को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपना नाम राजवीर पुत्र बिशम्बर निवासी धनौरा और ऋषिपाल पुत्र बनवारी निवासी धनौरा बताया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मनोज सिरोला, कॉन्स्टेबल अमित कुमार, वसीम अहमद आदि मौजूद रहे।