गोवंश संरक्षण अधिनियम के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
गोवंश संरक्षण अधिनियम के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
धनौरी (श्रवण गिरी)- धनौरी पुलिस ने गोवंश संरक्षण अधिनियम के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
धनौरी चौकी प्रभारी मनोज सीरोला ने बताया कि अश्वनी शर्मा निवासी कनखल ने बुधवार को तहरीर देकर बताया था कि उसे तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर के दो युवकों ने जानकारी देकर बताया कि गांव में एक बाग में एक गाय को बांध रखा है जिसके चारों पैर बंधे हुए हैं और उसके पास एक युवक चापड़ लिए हुए खड़ा है। ग्रामीणों के शोर मचाने पर युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश करनी शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी शाहरुख निवासी तेलीवाला को अंबेडकर पार्क के पास तेलीवाला गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया ।जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया इस दौरान टीम में चोकी प्रभारी मनोज सिरोला, अमित कुमार आदि शामिल रहे।