ट्रक ने मारी टक्कर बाईक सवार सहित महिला गंभीर घायल
ट्रक ने मारी टक्कर बाईक सवार सहित महिला गंभीर घायल
धनौरी से श्रवण गिरी की रिपोर्ट
धनौरी पुलिस चौकी क्षेत्र में बिजलीघर के समीप ट्रक चालक ने बाईक पर सवार युवक टक्कर मार दी, जिसमें युवक और उसकी माँ गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने राहगीरों की मदद से चोटिल को नजदीकी अस्पताल में भिजवाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रूबी पत्नी अफजाल निवासी तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर अपने किसी निजी काम के लिए बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर रुड़की जा रही थी। जैसे ही मोटरसाइकिल धनौरी बिजलीघर के समीप पहुँची पीछे से आ रहे लोहे से भरे ट्रक ने अनियंत्रित हो बाईक में टक्कर मार दी। बाईक सवार टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको राहगीरों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया। हालत गंभीर होने के कारण घायल को हायर सेंटर के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में ले कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। चौकी प्रभारी धनौरी मनोज सीरोला ने बताया कि तहरीर आने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी