धनौरी पुलिस महिला के लिए बनी देवदूत, महिला ने गंगनहर में कूदकर देनी चाही जान मौके पर तैनात पुलिस ने बचाई जान
धनौरी पुलिस महिला के लिए बनी देवदूत, महिला ने गंगनहर में कूदकर देनी चाही जान मौके पर तैनात पुलिस ने बचाई जान
कलियर थाना क्षेत्र की चौकी धनौरी क्षेत्र में देरशाम मंगलवार को एक महिला ने गंगनर में कूद कर जान देने का प्रयास किया मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला ने जैसे ही नहर में छलांग लगाने का प्रयास किया मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने नहर में छलांग लगाने वाली महिला को पहले ही पकड़ लिया पुलिस ने महिला से पूछताछ कर बाद में परिजनों को सूचना दी महिला को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
आपको बता दें मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र समीप तिरछा पुल कावड़ पटरी मार्ग पर एक महिला ने पुल से गंगनर में छलांग लगाने का प्रयास किया वहां पर तैनात चौकी प्रभारी धनोरी मनोज सीरोला व कॉन्स्टेबल अमित कुमार और कॉन्स्टेबल वसीम अहमद ने महिला को गंग नहर में छलांग लगाने से पहले ही पकड़ लिया पूछताछ के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच गए पूछताछ में महिला ने अपना नाम संयोगिता निवासी सलेमपुर रानीपुर बताया ग्रह कलेश के चलते महिला ने जान देने का प्रयास किया।