नैनबाग के डिबोगी में 10 से 13 नवंबर तक होगा खेलकूद प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
नैनबाग (राजीव डोभाल)- तहसील नैनबाग के ग्राम पंचायत तिमलियाल गांव के अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रणोगी, डिबोगी के खेल प्रांगण में चार दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वर्ण जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 10 नवंबर से 13 नवंबर तक वॉलीबॉल, कबड्डी, कबड्डी तीन व्यक्ति ,जूनियर कबड्डी, बेसिक कबड्डी ,रस्सा कसी, बालिका कुर्सी दौड़, बालिका कबड्डी जूनियर, आदि अनेक खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही स्थानीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ मनोरंजन के लिए जौनपुर, जौनसार सहित हिमाचल के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से क्षेत्र की जनमानस को मंत्रमुग्ध करेंगे। रात्रि संध्या के आयोजन में जौनपुर के गायक कलाकार सूरज शाह, जगत लाल डोगरा, सीमा चौहान, रवि पंवार,जौनसार से लोग गायक मनोज सागर, लोक गायिका प्रेमा राणा और हिमाचल की सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्रुति शर्मा सहित अनेक स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाएगी। विगत 50 वर्षों से कीड़ा समिति द्वारा प्रतिवर्ष यह आयोजन दीपावली के शुभ अवसर पर किया जाता है। जिसमें आसपास के अनेक खेल प्रेमियों के साथ-साथ क्षेत्र की जनता भाग लेती है इस प्रकार छोटे-छोटे मैदाने से खिलाड़ी प्रतिभा कर आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं।
क्रीड़ा एवं विकास सांस्कृतिक समिति सिलगांव के अध्यक्ष श्रीपाल रावत का कहना है कि इस बार यह आयोजन सभी के आपसी सहयोग तालमेल से 50 वर्ष पूरे होने जा रहा है। हमारा सभी खेल प्रेमियों खिलाड़ियों सांस्कृतिक प्रेमी क्षेत्र की जनमानस से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस खेल प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक समारोह में पहुंचकर स्वर्ण जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए सहयोग रूपी आशीर्वाद प्रदान करें।