टोल प्लाजा पर कर्मचारी को कार ने रौंदा, घटना के बाद कार चालक हुआ फरार
टोल प्लाजा पर कर्मचारी को कार ने रौंदा, घटना के बाद कार चालक हुआ फरार
डोईवाला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा पर एक कार चालक ने टोल कर्मचारी पर जानबूझकर कार चढ़ा दी। घटना में टोल कर्मचारियों के पैरों में चोट और फैक्चर होने की जानकारी मिली है। टोल कर्मचारियों को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।
घटना की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कार चालक रॉन्ग साइड से जाने का प्रयास कर रहा है। जिसे टोल कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने टोल कर्मचारियों पर जानबूझकर कार चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। डोईवाला के कोतवाल होशियार सिंह पंखौली ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है। पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।