उत्तराखंडहरिद्वार

नव वर्ष के अवसर पर राज्यसभा सांसद ने शिवदासपुर के ग्रामीणों को दी बड़ी सौगात

नव वर्ष के अवसर पर राज्यसभा सांसद ने शिवदासपुर के ग्रामीणों को दी बड़ी सौगात

धनौरी (श्रवण गिरी)–नववर्ष के अवसर पर पहुंची अपने पैतृक गांव राज्यसभा सांसद सदस्य डॉक्टर कल्पना सैनी का तेलीवाला गांव में भाजपा युवा नेता जिला कार्यकारिणी सदस्य नीरज सैनी ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मिलकर पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया । तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर गॉव में जिला योजना से बीस लाख रुपए की लागत से बनने वाले नाले का हवन यज्ञ कर प्रशाद वितरण कर ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी। इस दौरान डॉक्टर कल्पना सैनी ने तेलीवाला गॉव के मजरे रसूलपुर में जल्द ही अपनी निधि से बनने वाले बारात घर की घोषणा की सौगात दी।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों को गांव के पानी की निकासी को लेकर काफी समय से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिससे गांव की नालियों का पानी गांव के प्रवेश द्वार पर गांव में अंदर आने से पहले दिखाई पड़ रहा है जो सड़कों पर बहता नजर आ रहा है। इन सब समस्याओं से निजात पाने के लिए ग्रामप्रधान एवं ग्रामीणों के आग्रह पर आज इस नाले का उदघाटन किया गया। है जिससे ग्रामीणों को सड़कों पर बहते गंदे पानी से निजात मिलेग इस दौरान समाजसेवी मीर आलम, पॉपीन राणा, छत्रपाल मिस्त्री, हरपाल सिंह, टिंकू ग्राम प्रधान, अली नवाज, सुधीर सैनी, विनोद कुमार, सुशील कुमार, मास्टर करणपाल, राजेंद्र सैनी, बाबूराम, जहीर, हसन, खुर्शीद, सनव्वर आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!