शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश बी आर गवई ने किए बाबा केदार के दर्शन
शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश बी आर गवई ने किए बाबा केदार के दर्शन
केदारनाथ- श्री शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज आज केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। श्री केदारनाथ धाम पहुंचने पर श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उनका स्वागत किया। शंकराचार्य ने भगवान केदारनाथ की रूद्राभिषेक पूजा संपन्न की। जगत कल्याण की कामना की। दर्शनों के पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई ने भी बाबा केदार के दर्शन किए। केदारनाथ मंदिर पहुंचने पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने न्यायमूर्ति का स्वागत किया। भगवान केदारनाथ के दर्शन करने के बाद बीकेटीसी अध्यक्ष ने न्यायमूर्ति को भगवान केदारनाथ का प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किया। न्यायमूर्ति ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम के दर्शन के पश्चात वह अभिभूत है। उन्होंने मंदिर समिति की यात्रा व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की। इस दौरान पुजारी शिवशंकर लिंग पूर्व कार्याधिकारी/ समन्वयक आरसी तिवारी,वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल आदि मौजूद रहे।