सीएम धामी के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करती दून पुलिस
सीएम धामी के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करती दून पुलिस
एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में नशा तस्करों पर दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी
पुलिस ने 7 तस्करों को किया गिरफ्तार
देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को दून पुलिस साकार करती आ रही है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह के नेतृत्व में नशा तस्करों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कारवाई जारी है। पुलिस ने आज 60 ग्राम हीरोइन, 35.93 ग्राम स्मेक, 480 ग्राम चरस तथा 06 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपए बताई जा रही है। नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए दून पुलिस ने 01 हिस्ट्रीशीटर सहित 07 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी की गई है। थाना सहसपुर पुलिस ने 60 ग्राम हेरोइन तथा 255 ग्राम चरस के साथ 02 तस्कर, थाना सेलाकुई पुलिस ने 25 ग्राम स्मैक के साथ 01 तस्कर , कोतवाली विकासनगर पुलिस ने 225 ग्राम चरस के साथ एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार किया है। वहीं थाना प्रेमनगर पुलिस ने 10.93 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर और कोतवाली डोईवाला पुलिस ने 6 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ 02 तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि देवभूमि में नशा तस्करों के लिए एक ही सुरक्षित ठिकाना, वह जेल है। जनपद देहरादून को नशा मुक्त रखने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।